Monday 20 June 2016

ROM kya hoti hai aur ye kya kaam karti hai

ROM kya hoti hai

ROM ( READ ONLY MEMORY ) कंप्यूटर से जुड़े हुए हिस्सों में से कंप्यूटर का एक अहम हिस्सा होती है. ROM  कंप्यूटर सिस्टम की एक प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस है. ROM  एक चिप के आकर की होती है और कंप्यूटर मदर बोर्ड से जुडी होती है. जैसाकि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये सिर्फ कंप्यूटर डाटा को रीड ( read ) करने के लिए है, आप इसमें न कुछ लिख सकते है और न ही कुछ डाल कर स्टोर कर सकते हो. ये कंप्यूटर को  “boot up”  और आपके जब आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को दुबारा ऑन करते हो तो आपकी डाटा को नया जीवन (regenerate ) देती है.  ROM और RAM  में एक अहम अंतर होता है कि जब आप अपना कंप्यूटर बंद कर देते हो तो RAM  अपना डाटा खो देता है लेकिन  ROM कंप्यूटर बंद होने के बाद भी अपना डाटा नही खोती है. साथ ही ROM को अपना काम करने के लिए किसी लगातार पावर की जरूरत नही होती है, कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी ROM अपनी इनफार्मेशन को स्टोर कर सकती है.

Facebook Main Junglee Name Id Kaise Bnaye

Android Mobile Ki Screen Kaise Record Kare

ROM  चिप का इस्तेमाल कंप्यूटर को स्टार्ट होने प्रकिर्या में सहायता देती है.


ROM  चिप धीरे धीरे काम करती है.


ROM  चिप में आप सिर्फ कुछ मेगाबाइट तक का देता हे स्टोर कर सकते है,


ROM  चिप का इस्तेमाल कुछ गेमिंग सिस्टम cartridges  में भी होता है.


ROM   के प्रकार :  

ROM  4 प्रकार की होती है.

1. PROM  ( PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY )

2. EPROM  ( ERASABLE PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY )

3. EEROM  ( ELECTRIC ERASABLE PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY )

4. EAROM  ( ELECTRIC ATERABLE READ ONLY MEMORY )


इसके आलावा BIOS  ( BASIC INPUT  OUTPUT SYSTEM ) एक प्रोसेसर भी ROM के साथ मिल कर इसके काम में इसकी मदद करता है.


PROGRAMMABLE  READ ONLY MEMORY :

 ये डिजिटल मेमोरी IC की तरह होती है और इसका इस्तेमाल CRT मॉनिटर में किया जाता है. ये एक परमानेंट टाइम प्रोग्राम है. इनमे स्टोर किया हुआ डाटा परमानेंट होता है और आप उसे बदल नही सकते.  ये ज्यादातर बिजली से चलने वाले डिवाइस में होती है.


ERASABLE PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY:

EPROM  एक ऐसी चिप है जो कंप्यूटर के बंद होने के बाद कंप्यूटर की डाटा को स्टोर करती है. इसका इस्तेमाल P.C.O. कंप्यूटर, TV Tunar में किया जाता है. इसमें डाटा को लेज़र की सहायता से डाला व मिटाया जाता है. इसमें अगर आपको डाटा को मिटाना है तो आपको स्ट्रोंग अल्ट्रावायलेट रेस की मदद लेनी होती है.


ELECTRIC ERASABLE PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY :

 इसमें कंप्यूटर के बंद होने के बाद कुछ साइज़ का डाटा को स्टोर होता है. ये कंप्यूटर के मदरबोर्ड से जुडा होता है. इसका काम कंप्यूटर को ऑन करना होता है. ये टयूब लाइटर स्टार्टर की तरह काम करती है. इसमें आप किसी डाटा को रीड कर सकते है, उसे मिटा सकते है या फिर आप उसे दुबारा भी लिख सकते है, इसके लिए आपको बाइट ( BYTE ) से सिग्नल देने होते है. आजकल ROM  में थोड़े बड़े साइज़ के डाटा को स्टोर करने के लिए कुछ अलग तरह की EEPROM का इस्तेमाल भी होता है. इसका एक लिमिटेड टाइम होता है.


ELECTRIC ALTERABLE READ ONLY MEMORY :

ये एक सेमी कंडक्टर की तरह दिखाई देती है इसमें आप कुछ इलेक्ट्रिक सिग्नल दे कर जो बदलाव करना चाहते है वो कर सकते है. ये RAM  के साथ मिल कर कंप्यूटर को ऑन करने और डिस्प्ले को लाने में सहायक होती है. ये भी एक IC  की तरह ही दिखती है.


BASIC INPUT OUTPUT SYSTEM  :

ये एक माइक्रोप्रोसेसर की तरह होती है जो ROM  के साथ मिल कर कंप्यूटर सिस्टम को ऑन करने में सहायक होती है. साथ ही ये कंप्यूटर से जुड़े हुए डिवाइस जैसे माउस, कीबोर्ड, हार्डडिस्क और विडियो एडाप्टर के और कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच के डाटा के फ्लो को भी मैनेज करती है.


Guest Post Kaise Kare

Agar aap Tricks Hindi Me
Guest post karna chatey hai to===> click Here
Thanks For Supporting Maine Aap logo ki Help karne ke liye Ek YouTube Channel Bnaya hai or aap ko sahi se smjhaya ja sake .... OR YouTube Channel Hindi Me Bnaya Hai Channel ko Search Kare YouTube Me Channel ka Naam ========= Minded Master Channel Link ×××. https://www.youtube.com/channel/UCIJ4kDDWs-qjw1TNLsYzuAw